Wednesday, March 24, 2021

INSAAN ASL MEIN KYA HA इंसान असल में क्या है

 


INSAAN ASL MEIN KYA HAI ---

इंसान असल में क्या है ? इंसान अशरफ-उल-मखलुकआत  है ॥ खुदा ने इसे top of the creation का दर्जा दिया है॥ यह जमीन, दरखत, पहाड़, सूरज, चाँद, आसमान, पानी के झरने, नदियां, समुंदर  किस के लिए बने  हैं? सूरज दिन को क्यों हरारत देता है? चाँद की रोशनी और रातें किस के लिए ठंडक देती हैं? यह सब क्यों होता है? सोचा है कभी ?  कायेणात की सारी खूबसूरती , कएनात का सर तमाशा इस लिया बना है ताकि इंसान आराम और सकून से रह सके और रब का शुक्र अदा करे ॥ लेकिन इंसान नशुक्रा है ॥ आंखे होने के बावजूद देखता नहीं  , कानों से सुनता है पर ध्यान नहीं देता॥ हमारी एक सांस बंद हो जाए तो किस्सा तमाम सारा॥ इस के बावजूद भी हकीकत को नहीं मानता ॥ अल्लाह को याद नहीं करता, खुद को तकतवार समझता है॥ दुआ यही करनी है कि अल्लाह हमें शुक्र करने वाला बनाये ॥ 

 


No comments:

Post a Comment