Tuesday, April 27, 2021

MYSTICISM OF SANT MAT AND SUFISM ARE SYNONYMS.

 


MYSTICISM OF SANT MAT AND SUFISM ARE SYNONYMS.

The ultimate objective of human life is to attain salvation from the cosmic cycle of birth and death (काएनत की हयात से निजात हासिल करना है). The philosophy of Radhasoami faith (RS) or Santmat and Sufism are synonyms --so far as this aspect of mysticism is concerned. It may not be appropriate to classify the universal mystical path in the narrow lanes of any sectarian philosophy –but it is evident that the Santmat format is intimately mirroring Sufism (the inner spiritual dimension of Islam). Briefly, this narrative deals with the following perceptions-

1.      Both Santmat and Sufism are the inner mystical paths for realizing the One or the EKO or “La-illahi il Allah” or “know thyself”. It goes beyond the ontological[1] concept of metaphysics.

2.      Human life is the rarest opportunity for experiencing that enlightened Awareness.

3.      Loving devotion or the “ibadat of Ishq” is the core of spiritualism in both the systems without any external ritualism and Karm -Kand.

4.      Santmat and Sufism are the systems of Realization of a state of no-existence (Fnaa or be-khudi) from the current state of egoistical existence (Hoame or Khudi).[2]

5.      Theologically, both reveal the technique of attuning with Anhad Shabad or Kalam-e -Elahi or Ism-e-Azam

6.      The method of attuning with the Shabad or Ism-e-Azam is through the grace of the living Satguru or Kamil-e- Murshid of the current space and time.

7.       A Satguru or Kamil-e- Murshid is mandated to bless “marked souls” or the seeker as per the doctrine of Hukam, as per the Divine discretion.

8.      Devotees of Santmat or murids follow a pre-defined the lifestyle of good human beings, Lacto-vegetarianism, prohibition of drugs and intoxicants, and living in Lord’s Hukam or Raza, the condition precedent for following the path. 

9.      The languages in which the scriptures are written ( Arabic, Persian, Panjabi, English, etc.) or terminologies lose their value and significance once the Realization is blessed.

The followers of Santmat—be it Hindus, Sikhs, Christians, Jews, or Muslims—also rely on Sri Guru Granth Sahib (SGGS) –the holy book of Sikhism. The essence of the Bani of Guru Granth Sahib conveys the same truths defined by the Sufis of the fourth caliphate in the lineage of Prophet Mohammad (SAW), Hazrat Ali and his successors.

The Santmat devotees do not worship the book of SGGS as the living Guru conceptualized by the traditional Sikhs. Their interpretation is on the distinct lines of Sufism. Just as Sufi tradition mandates a living Murshid for the Murid, Santmat requires a living Guru or the Master (or the Son of God, in the case of Christianity) of the current time and space to initiate the devotee for revealing (blessing) the technique of mystical path.

The conventional course of Islam[3], Sikhism, Christianity, and Judaism is primarily to worship, interpret and understand the holy scriptures of their past Messiahs, Prophets, Sons of God, Gurus, Satgurus, Saints, Sheikhs, Aaliyahs and follow what is written therein as ritualism or religious practice. The past mystics are considered mentors of followers who bless the devotees’ souls for redemption on the day of judgment (कयामत के रोज़ ). There are hadiths[4] of Prophet Muhammad (SAW) stating that such a person can be resurrected on the day of resurrection as an animal (or in any other life). If one analyses the hadiths, it can be inferred that the perception of reincarnation is validated in Islam. The emphasis on good conduct or अमलां उत्ते होन निबेड़े, खड़ी रहन गियाँ जातां is the defined doctrine by Baba Bulleh Shah.

The traditional devotees primarily focus on the external devotion of either asceticism, reading, singing, fasting, Namaz, Roza, Yogas, Yajana, pilgrimages to the holy places of the past masters, and praying, etc. Such acts can be briefly summarized in one word as “Sharia” in Islam or “Karm kand” in Sikhism and Hinduism.

Aspirants of spirituality who have been initiated by the living Murshid or the devotees of Santmat are advised to attune themselves with the Divine reverberations experienced within the human body. These holy vibrations of sound and light, experienced at the elevated state of consciousness in the inner mental faculties, are called in various names—such as Nam, Shabd,  Hukam, Akth Katha, Dhun, Anhad Nad, in Sikhism and Hinduism. In Islamic profile, these currents are called Bang-e-Asmani, Klaam-e-Ilahi, Ism-e Azam, Awaz-e-Mustkeem, Nada-I -Sultani. In other sematic religions, this may be named as Word, Logos, etc. All the traditional faiths use these names as merely alphabetical words to worship the Lord for praying and remembering Him mainly to fulfill their material yearnings or attain some special spiritual powers.

Sufis and Santmat followers understand the significance of these words and engage themselves in experiencing these vibrations through a meditative concentration[5]—preferably at the eye centre (third eye) and then internalizing the spiritual experience in astral and casual regions or beyond for self-realization or “to know thyself”. The process of self-realization is God-realization.

Equally important is the way of life or the lifestyle that Sufism requires, or the followers of Santmat are advised to adhere. Sufism demands a life of Halal (purity that inspires Divinity)) and shun all that is Haram ( impure actions, words, or worldly attachments that pull the mind away from the Divine). Tawba, Wara, Zuhud, Faqr, Sabr, Twakkul, Rida are defined a Sufi[6]. The RS followers also must abide by daily meditation as prescribed, Lacto-vegetarianism, prohibition from alcohol and intoxicants, honest and moral living, Sewa for the Sangat, and attending Satsangs.

Sufi woman saint Rabia Basri of Iraq openly endorsed vegetarianism.  The Book of Mirdad of another Mystic of Lebanon says that it is not lawful to kill “to eat”[7].Some of the other saints like Baba Farid, Kabir, and Guru Nanak Sahib have advocated vegetarianism.[8] Even Islamic Hadiths forbid meat-eating.[9]  The difference in lexicon or vocabulary may be different, but they are intrinsically the same.

HISTORICAL BACKGROUND  OF INDIAN SUFIS AND SAINTS

The origin of Islam is about 1600 years old. The Truth is believed to be revealed to the Prophet (SAW), written in the Holy Quran. It was later detailed by his son-in-law Hazrat Ali and his successors to practice Islam as Sufism for experiencing the mystical phenomenon. The language was Arabic and thus had limitations for the Indian subcontinent (including present regions of Afghanistan, Pakistan), where Sanskrit, Hindi, Urdu, Panjabi vocabularies were in vogue. Many Sufi Sil-Silas came to erstwhile India to preach.[10] One of the prominent Sufis being of Mainuddin Chisti of Ajmer[11], whose Murid was Baba Farid (13th Century), followed by Nizummudin Aaliyah, Amir Khusro, and so on. Simultaneously, the Bhakti movement was led by Namdev, Kabir, Guru Nanak Sahib, and his successors and Ravidas in the 14 to 17th Century.  These saints laid stress on Nam Bhakti through the grace of Guru Bhakti. Most of the proponents of this theology were all Hindus by birth but inherited the valued ingredients of Sufism. The idea of established religion was opposed to them.

The confluence of Sufism and the Bhakti movement created the synthesis of pure mysticism. External ritualism is considered the beginning only, which needs to be channelized to experience inner Awareness of Oneness with the Lord. Otherwise, human beings will remain tied to the cycle of creation in some life forms—physical or celestial. The essential concept of heaven is to attain pleasures, and that of hell is to suffer pain. Both pleasures and pain are chains that keep men away from the Awareness of the Ultimate reality. 

SRI GURU GRANTH SAHIB

 Sri Guru Granth Sahib (SGGS) was compiled in 1604 (17th Century) by the fifth Guru, Arjan Dev Ji. It is written in Gurmukhi in various dialects. Language is often subsumed under the generic title “Sant Bhasha” or saint language and other languages like Persian and various phases of Indo-Aryan languages.   It included the philosophies of erstwhile Sant mat of the lineage of Guru Nanak Sahib, of Nam Bhakti, Guru bhakti. It made it a comprehensive scripture that covered the Sufism of Chisti Silsila by incorporating Kalam of Baba Farid. The insertion of verses of Kabir Sahib, Namdev, Ravidas, and other saints the commonality of the narrative of Sant mat, Sufism, and Hindu saints was endorsed for the salvation.

 The second Guru, Angad Dev Ji, carved Gurumukhi alphabets in the 16th Century after the death of Guru Nanak Sahib. It is presumed that original verses of Guru Nanak Sahib would have been written in Shahmukhi Panjabi, with Urdu characters.   [12]

The extensive usage of Arabic words like Hukam, Raza, Arbad, Narbad  Mushakat, Karm ( grace), Awal Allah, Noor, Kareema, Raheema, Rab, Sharia, Treeqat, Marfat, Haqeeqat, Zikr, Quran, Kateb, Bandgi, Sift, Sboori, Haq, Halal, Musalmaan, Nivaaza (namaz), Kalma, Hikmat, Afara, Khudayee, in the SGGS, confirms that Sant Mat is amenable to Persian and Arabic lexicon adopted by various Gurus, Sufis, and Saints.

Simultaneously, SGGS also referred to Onkar, Parmatama, Parbrahm, Permeshwar, Ram, Raavan Krishan, Vedas, Puranas,  Swarg, Narak,  Jogis, Siddhs  Aad, Aneel, Akaal, Kaal, Preetam, Prem----- and so on. It can be inferred that SGGS contains pro-cons of all faiths while maintaining its distinct identity. That equally reflects the synonymity of ontological thoughts.

RADHA SOAMI OR SANT MAT

The lineage of Radhasoami Satgurus commenced in the 19th Century. Huzur Soami Ji Maharaj Ji is considered the first Parm Sant Satguru of Radhasoami faith,  who is said to be associated with Tulsi Sahib of Hathras. Upon studying the Bani of Tulsi Sahib, one will find references to Sufi mystics like –Mansur, Sarmad, Bu-Ali Qalandar, Shams -Tabrizi, and Maulana Rum. Tulsi Sahib boldly quotes “La-Illah -il Allah” in one of his verses as the Ultimate Reality.

Soami Ji Maharaj’s (whose ancestors-- father and grandfather-- had shifted from Lahore to Delhi and then to Agra) mother tongue was Panjabi. He daily recited Jap Ji and Rehras-- the Bani of Guru Nanak Sahib. In the preface of Sar Bachan, he has spoken about numerous Urdu words[13] and written some of his Hidyatnama (instructions) in Urdu. That is significant confirmation that he was well conversant with their terminologies and expressions in Persian, like other Sufi mystics.[14] 

 The Satsangs of Santmat in India and abroad are mostly done from Shabads selected from SGGS and “Sar Bachan”—a compilation of Soami Ji’s Bani.  Kalam and Sufi’s quotes of Baba Bulle Shah and Hazrat Sultan Bahu are taken with increasing frequency for recitation and explanations.

 Radhasoami Satsang Beas (RSSB) published a lot of researched literature, showing the parallelism between Sant mat and Sufism. In addition to the Biographical account of Murshid-e Kamils, spiritual explanations of their verses and Kalam are published to reflect their consistency with the basic philosophy of Santmat enshrined in SGGS, Sar-Bachan, Kabir Sahib, and other saints devoted to Ishq and ibadat of Kalam-e-Elahi[15].

 

SUFI MYSTICS AND SUFI POETS

Several Sufi mystics have written their Kalam in specific verses inspired by the blessed Realization on different Mukamaat (stations).  Some have realized the state of “Anal-Haq” and perhaps beyond until they experienced the state of no Mukamaat( no station)[16].   Others have eulogized the immensity of Ishq for their Murshid-e- Kamil and the technique followed by them for the Totality of Awareness. Sufis and Santmat do not criticize Sharia. But urge people to go to the next step --process of Tareekat ( imbibing the technique of getting attuned to kalam-e -Elahi ) and then experiencing states of Marfat or mystical regions through meditation and then getting Awareness of Haqeeqat—the Ultimate Truth. SGGS also supports this methodology of Sufism[17].     

The same is true with Indian mystics following Santmat—some of them revealed themselves through their verses, while others kept themselves anonymized or away from the public glare. Depending on the Divine Will, some Mystics are authorized “Bai- at” [18]or initiation of other seekers—while others are not provided such authorization. (Bai’at is an Islamic practice of declaring on oath one’s allegiance to a particular leader or a Mystic). Those mandated for lineage usually have five to 10 successors before another Silsila with the change of time is commences. Mystics of the highest Mukam, like Mira Bai—had no line of known succession. 

The Bai’at is the holy words mentioned to Murids by the Mystic in any language—Hindi, Panjabi, Arabic, English, Urdu—for repetition as zikr or Simran. The technique or तरीकत (tareekat) is the meditative concentration for attuning with transcendental sound and light.  That is the grace for the marked soul to attain Oneness or Tawheed with the Lord(a process of issue of Visa or consent in principle) –or खुदा की कबूलियत का आगाज भी यहाँ से होता है ॥  This is the beginning of the inner mystical journey for an aspirant of the Divinity. Guru Nanak Sahib describes five states of spiritual ascension in Jap Ji of SGGS.[19]

Sufi poets may not have attained some of the Mukam of the Mystics but are mentally influenced by them.  They can weave verses in praise or their own experience of mysticism. Amir Khusro, Sayyad Waris Shah, and many others can be considered in this category.  There were many poets with Guru Gobind Singh Ji—like Nand Lal Goya who wrote in the scriptural tones.  Bhai Gurdas is another exception. He assisted Guru Arjan Dev Ji in the compilation of Guru Granth Sahib. His Bani is widely quoted and is also considered of the highest order but remains excluded in SGGS.

ESSENCE –LOVE OR ISHQ HAQEEQI

Love, Ishq -Haqeeqi, Prem-Bhakti is the essence of all faiths and philosophies to realize the Truth or Haqq.  Through the Love, one can willingly accept the Will of the Lord[20] without any perception of tight and wrong, good or bad, positive or negative, pain or pleasure. The Love for the Murshid transmutes into the Love for the Lord. In Santmat, Satguru is the personification of the Love of the Lord. The loving relationship between the Rumi and Shams- Tabrizi is well known. The longing or Bireh between Guru Arjan dev Ji and Guru Ram Das Ji is a historical narrative[21]. Baba Bulleh Shah has profoundly cherished the relationship between the soul and God as Ishq between Heer and Ranjha[22]. Hazrat Sultan Bahu says that the purpose of this rare life is lost without ishq[23]Mirdad has said the final words--- “Love is the law of God. You live so that you may learn to love. You love that you may learn to love.  No other lesson is required of Man.

 



[1]

Ontology is the branch of philosophy that studies concepts such as existence, being, becoming, and reality.

a.      [2] अगर है शौक मिलने कातो हरदम लौ लगाता जा,
जलाकर ख़ुदनुमाई को,  भसम तन पर लगाता जा।If you are seeking the Lord-- then light a wick of fire (in yourself)-- to extinguish the ego-self.  Smear the body with your ashes of ego.( Hazrat Bu-Ali Qalandar).

b.      नानक हुकमै जे बुझै त हउमै कहै न कोइ ॥O Nanak, one who understands His Command, does not speak in ego.

 

 

 

[3] SPECTRUM OF ISLAM

a.      Broad sects of Islam-- sunni, shias, ibadi, sufism.

b.      Sub sects-wahabism, salafism, hanafi, maliki ,shafi'ii ,hanbali, shia imami, shia zayadi etc.

c.        Five pillars of Islam-shahada, namaz, roza, zakat, haj.

[4] The Hadith is the collected traditions of the Prophet Muhammad, based on his sayings and actions. ... Each hadith usually begins with the chain of the narrators going back to the time of the Prophet Muhammad and his companions, which is then followed by the text of the tradition itself.

[5]

a.       Kalma-i-Shariyat  Simran by tongue  -- Lassani

b.       Kalma-i-Tariqat by Simran putting pressure on heart  -qalbi

c.        Kalma-i-Marfat--Simran by soul at Third Eye--SANT MAT ATARTS FROM HERE.--jabroot

d.       Sirry (in the head)-Simran at the time of inner revelation or also  called Lahoot

e.       Khafi (khas)--soul +God together ALSO  called Hahoot

 

[6] Tawba is the repentance of sin with the promise that it will not be repeated and that the sinner will not return.  2.Wara translating to "watchfulness", living by Halal and not by haram, avoiding sinning at all costs, be watchful from anything that distracts from God. 3. Zuhd, translated "renunciation", the obligatory action of relinquishing all desire. 4. Faqr, translated as "poverty", is one of the central attitudes in a Sufi's life.  In a spiritual sense, poverty is defined as the absence of desire for wealth or for the blessings of the otherworld. 5. Sabr--The Prophet Muhammad described patience as the most difficult act of faith as well as the forbearing of hardship. Because the Prophet viewed patience as such a difficult act, it is widely followed on the path of a Sufi.  6. Tawwakul, translated as "trust," is a noble stage a Sufi must reach once he has learned patience so that when something is denied to a mystic, they trust it is in agreement with destiny.   7. Riḍa, the final station, is a word that only roughly translates to "acceptance" by the Lord in English

 

[7] MIRDAD: To feed on Death is to become food for Death. To live by others' pain is to become a prey for pain. So has decreed the Omni will. Know that and choose your course.

 

[8] BABA FARID

फरीदा रोटी मेरी काठ की लावणु मेरी भुख ॥.Fareed, my bread is made of wood, and hunger is my appetizer.

जिना खाधी चोपड़ी घणे सहनिगे दुख ॥Those who eat buttered bread, will suffer in terrible pain.

रुखी सुखी खाइ कै ठंढा पाणी पीउ ॥Eat dry bread, and drink cold water.

फरीदा देखि पराई चोपड़ी ना तरसाए जीउ ॥Fareed, if you see someone else's buttered bread, do not envy him for it.

GURU NANAK SAHIB

हकु पराइआ नानका उसु सूअर उसु गाइ ॥To take what rightfully belongs to another, is like a Muslim eating pork, or a Hindu eating beef.

गुरु पीरु हामा ता भरे जा मुरदारु न खाइ ॥Our Guru, our Spiritual Guide, stands by us, if we do not eat those carcasses.

KABIR SAHIB

कबीर भांग माछुली सुरा पानि जो जो प्रानी खांहि ॥Kabeer, those mortals who consume marijuana, fish and wine -

तीरथ बरत नेम कीए ते सभै रसातलि जांहि ॥no matter what pilgrimages, fasts and rituals they follow, they will all go to hell.

 

 

[9]

a.       "A good deed done to an animal is as meritorious as a good deed done to a human being, while an act of cruelty to an animal is as bad as an act of cruelty to a human being."

Hadith: Mishkat al-Masabih; Book 6; Chapter 7, 8:17

b.       "O sons of wisdom, do not turn your stomachs into graveyards for animals."

Hadith: Fayd al-Qadīr Sharh al-Jami' as-Saghīr 2/52.

[10] There are various Sufi orders in the world, but in the Indian sub-continent, these four orders are well-known Sufi orders—Chisti, Qadri, Naqshbandi, Suharawardi. Thus, the famous four orders of Sufism and its founder in the world. Chishti order was founded by Hazrat Abu Ishaq Shaami Chishti of Syria, Qadri order was founded by Hazrat Abdul Qadir Jeelani (popularly known as Gaus E Azam) of Iraq, Naqshbandi order was founded by Hazrat Bahauddin Naqshband of Uzbekistan and Suhrawardi order was founded by Hazrat Abdul Al Najib Suhrawardi of Iran. (3/3) Earlier Sufism spread in Middle East— Saudi Arabia, Turkey, Syria, Iran, and Iraq. ()Some of the well- known names of Sufi Murshids are Mansur, Al-Ghazali, Ibn-Arabi  Bayzid-Bistami, Shamz –Tabriz, Melvana Rum, Moinuddin Chisti, Rabia Basri, Bakhtiar Kaki, Hafiz, Baba Farid, Nizammudin Aulia, Aamir Khusro,  Sarmad, Sultan Bahu, Baba Bulle Shah, Waris  Shah, Gulam Farid etc.)

 

 

[11] Some of the Sufi Masters migrated to the Indian subcontinent (especially between Afghanistan and Central India) 700 years back, because of invasions of Mongols in the Middle East and eastern Europe (between 1200-1300 AD).

 

[12] ( Shahmukhi is a Perso-Arabic is one of two scripts used used by Sikhs and Hindus in pre-partition Punjab.  Shahmukhi is written from right to left, while Gurmukhi is written from left to right.)

[13] मुतवज्जह= ध्यान देवे ।अलबत्ता= बल्कि ।हक़ीर= तुच्छ । लतीफ़ = सूक्ष्म ।ज़हूर= प्रकट रूप । फ़ैज़े - आम- जीवों के लाभहित ।फ़ैयाज़ी = बख़्शिश।फ़राख़दिली= खुले दिल से ।राग़िब= ध्यान देने लग पड़े।नजात= मुक्ति।  दोयम= दूसरे । ज़ाती = निज नाम ।मुसम्मा=नाम के भेदी गुरु के साथ ।सिफ़ाती = गुणात्मक नाम ।दिक़्क़त= कठिनाई ।इसरार = आग्रह करके ।राज़हा- ए- सरबस्ता= गुप्त रहस्य ।नज़ीर = उदाहरण ।तल्कीन = प्रचार, उपदेश ।

[14] रूबरू आमिलाने-बातिन-फ़हम । आलिमाँ इल्मे-जाहिरी जाहिल। Scholars and interpreters of the law are ignorant when compared to the Masters of inner knowledge.

हमा दुनिया फ़ितादा दर शुबहातहर किह् हादी न याफ़्त शुद नाक़िल। The whole world is caught in doubt and superstition.

जुमला रा करद जिहल ज़ेरो-ज़बर मुर्शिदे याफ़्त शुद हमा आक़िल। Those who never find a Master-Murshid, to instruct them on the path are mere pretenders to faith, mere imitators

याफ़्ता राधास्वामी मेहरे-फ़क़ीर ।  हम शुदा लुत्फ़े-एज़िदी शामिल ॥ Radha Soami says: all grace comes from the Saints—when the Lord Wills it.

 

[15] Publications on Sufis like—Moinuddin Chisti, Shmaz Tabriz , Maluna Rum, Baba Farid, Sarmad, Shah Lateef, Shah Hussain, Baba Bulleh Shah and Hazrat Sultan Bahu.  Similarly a lot of work in narratives of the other Satgurus, Shabad, Karma, Prem, Ishq, Gurmukhta , is done thorough exhaustive descriptions of Jap Ji, Sidh Ghosht, Sukhmani Sahib, Barah Maha, Anand Sahib, Bawan Akhri  and several other subjects. 

 

[16] The station of no-station would therefore have as its first meaning the place where one does not yet know what a station is, where one does not yet have any station. When that is realised at the end of the mystical journey, one discovers that what was true at the beginning of the journey is confirmed at the end. But this confirmation is a reward: the person learns that in fact he or she has no maqām.

[17] सरा सरीअति ले कमावहु ॥तरीकति तरक खोजि टोलावहु ॥मारफति मनु मारहु अबदाला मिलहु हकीकति जितु फिरि मरा

Let your practice be to live the spiritual life.Let your spiritual cleansing be to renounce the world and seek God.

Let control of the mind be your spiritual wisdom, O holy man; meeting with God, you shall never die again.

[18] Bai'at is an Islamic practice of declaring on oath, one's allegiance to a particular leader. In an Islamic

[19] Guru Nanak Sahib also starts JAP JI with word EKO or One God and then describes the five stages for Divine realization at the end of Jap Ji. They are-- Dharm Khand—the region of righteousness under the instructions of a perfect Satguru, Gyan Khand—the region of higher knowledge acquired through practice as per the teachings of the Guru, Saram Khand—intensive effort of meditation for putting the mind to eternal rest, Karam Khand—the act of Grace by the Lord to merge in “Sach Khand”-the abode of Satnam

[20] किव सचिआरा होईऐ किव कूड़ै तुटै पालि ॥हुकमि रजाई चलणा नानक लिखिआ नालि

So how can you become truthful? And how can the veil of illusion be torn away?

O Nanak, it is written that you shall obey the Hukam of His Command, and walk in the Way of His Will.|

 

[21] इक घड़ी मिलते ता कलिजुगु होता ॥हुणि कदि मिलीऐ प्रिअ तुधु भगवंता

When I could not be with You for just one moment, the Dark Age of Kali Yuga dawned for me. When will I meet You, O my Beloved Lord?

 

[22] राँझा राँझा करदी नई में आपे राँझा होयी सद्दो नई मेनू  धीदो राँझा हीर आखों कोई

 

[23] जिनहाँ इश्क खरीद कीते , दोहीं जहानी मारे हू॥  


DEEN AUR DUNIYA दीन और दुनिया में इंसान का इश्क़ का रूहानी सफर

 

दीन और दुनिया में इंसान का इश्क़ का रूहानी सफर  

दुनिया

इंसान का जब से इस काएनत में आगाज़ हुआ है, अमूमन इस की तलाश दुनिया में  ही महदूद रही है ॥ बंदा दुनिया का दीवाना मस्ताना और ग़ुलाम  है ॥ आलमे फ़ानी में इंसान मुबतला है॥  जिंसी ख्वाहिशात लालच, गुस्सा, मोह, और गरूर की वजह से आदमी सब इखलाकी असूल भूला बेठता    है। इस जहान का सफर आदमी के लिए बड़ा जंजाल है ॥ गुरु नानक साहिब ने इसको “ बाबा जग फाथा महा जाल”॥ ऐसा जाल जिस मे छोटी से छोटी मछली नहीं निकल सकती॥ कबीर साहिब का कलाम है— तन धर सुखिया कोई न देखा जो देखा सो दुखिया रे ॥ उदय असत की बात  कहत  हूँ सब का किया विवेका रे॥ आसा तृष्णा सब को व्यापए कोई महल नहीँ सूना रे ॥  इस ज़िंदगी और जिस्म में सब दुखी हैं। हर तरह का खौफ या खतरा इंसानी ज़हन में रहता है॥     हबीब पेंटर की एक कव्वाली है—“ फूलन जलती चिता है दुनिया दोजख की पगडंडी है , इस पर धोखा कभी न खाना हर पहलू से गंदी है”। इसकी चमक दमक ने सब को नचा रखा है ॥ ज़िंदगी की परेशानी को मुग़ल सरदार बहादुर शाह ज़फ़र—जो एक सूफी भी माने जाते हैं –इंसान के हालात इस जहान में कुछ ऐसे अंदाज में लिखा है --

1.       लगता नहीं है जी मेरा उजड़े दयार में,किस की बनी है आलम-ए-ना-पायेदार में॥

2.       उम्र-ए-दराज़ माँग के लाये थे चार दिन दो आरज़ू में कट गये, दो इंतज़ार में॥

3.       कह दो इन हसरतों से कहीं और जा बसें इतनी जगह कहाँ है दिल-ए-दाग़दार में॥

4.       है कितन बदनसीब ज़फ़र दफ़्न के लिये दो गज़ ज़मीन भी न मिली कू-ए-यार में॥

दीन, धर्म, या मजहब  को बहुत लोगों ने सिर्फ दुनिया के लिए इस्तमाल किया है ॥ मतलब कि  -- दीन के लिए उन की तवज्जो  दुनिया को हासिल करने के लिए है ॥ अपने गरुर-ए नफ़स  में आदमी  तकब्बुर के रास्ते पर चलता है और उस खुदा या अल्लाह या परमात्मा की  याद, या तो मुसीबत में और या फिर तकलीफ में आती है, और या फिर दुनियावी ख्वाहिशों को पूरा करने के लिए ॥ दुनिया अपनी बनती नहीं क्योंकि जो दिख रहा है या गायब है सब माया है और वक्त के साथ बदल जाएगी॥ गुरबानी में लिखा है --- एह मार्ग संसार में नानक थिर न कोई ॥ जो बदलाव हुआ है वोह भी बदल जाएगा ॥  दुनिया की हर शै जो बहुत लुभाती है आखिर दुख की वजह बनती है ॥ इस अजीब -ओ गरीब धोखे और फरेब से आदमी का मन अपने आप को महफूज नहीं रख सकता ---जब तक उस पर परवरदिगार की रहमत न हो ॥ गुरु नानक साहिब ने इस काएनात की हर शे को कूड़ या  झूठ या बातिल बताया है और कहा हे खुदा तेरे बिना कुछ सच नहीं है॥  

कूड़ु राजा कूड़ु परजा कूड़ु सभु संसारु ॥कूड़ु मंडप कूड़ु माड़ी कूड़ु बैसणहारु ॥कूड़ु सुइना कूड़ु रुपा कूड़ु पैन्हणहारु ॥कूड़ु काइआ कूड़ु कपड़ु कूड़ु रूपु अपारु॥  कूड़ु मीआ कूड़ु बीबी खपि होए खारु ॥

कूड़ि कूड़ै नेहु लगा विसरिआ करतारु ॥किसु नालि कीचै दोसती सभु जगु चलणहारु कूड़ु मिठा कूड़ु माखिउ कूड़ु डोबे पूरु ॥नानकु वखाणै बेनती तुधु बाझु कूड़ो कूड़ु ॥१॥

तासीर या तात्पर्य  यह है कि  दुनिया का राज पाट, महल, सोना, चांदी दुनियावी ताल्लुकात सब बातिल हैं॥ इस जहान की माया ने बंदे को गलतान और हलकान कर के रखा है॥

असली दीन तो रुहिण्यात की तरफ इशारा करता है और समझाता भी है॥ पर हम मन से मजबूर  होकर इस ज़िंदिगी में ऐश-ओ -आराम को ढूंढते हैं और इंसानियत के  कीमती से कीमती असूलों की कुर्बानी दे देते हैं ॥ अपने ज़मीर को कोड़ियों में बेच देते हैं ॥ अल्लाह की  रहमत और दया से नवाकिफ रहते हैं और न शुक्रगजार रहते हैं॥  जब ऐसे आमाल का नीतजा आता है तो यह दुख दर्द, बीमारी, माली नुकसान, tension and depression में बदल जाते हैं ॥ ज़िंदगी में जरूरत और ज़र  का तवाजून रखना चाहीये॥ Need and greed should be balanced.  जिस अमल या ख्याल का  आगाज़ गलत है उसका अंजाम भी वेसा होगा॥

इंसान क्या है   

इंसान असल में क्या है ? इंसान अशरफकुल -मखलूकात  है ॥ खुदा ने इसे top of the creation का दर्जा दिया है॥ यह जमीन, दरख्त, पहाड़, सूरज, चाँद  आसमान, पानी के झरने, नदियां, समुंदर  किस के लिए बने  हैं? सूरज दिन को क्यों हरारत देता है? चंद की रोशनी और रातें किस के लिए ठंडक देती हैं? यह सब क्यों होता है? सोचा है कभी ?  कायेणात की सारी खूबसूरती , कायनात  का सब तमाशा इस के लिया बना है ताकि इंसान आराम और सकून से रह सके और रब का शुक्र अदा करे ॥ लेकिन इंसान नाशुक्रा है ॥ आंखे होने के बावजूद देखता नहीं, कानों से सुनता है पर ध्यान नहीं देता॥ हमारी एक सांस बंद हो जाए तो किस्सा तमाम सारा॥ इस के बावजूद भी हकीकत को नहीं मानता ॥ अल्लाह को याद नहीं करता, खुद को तकतवार समझता है॥ दुआ यही करनी है कि अल्लाह हमें शुक्र करने वाला बनाये ॥

इस फरेबी मन-माया ने इंसान और इसकी रूह को अपने कब्जे में गिरफ्तार किया हुआ है॥  रूह, जो असल में खुदा का ला-फ़ानी हिस्सा है रूहानियत  के रास्ते से बेदार रहती है और खानाबदोशों की मानिंद एक जून से दूसरे जून के जामे में कैद रहती है ॥ इंसानी जामे  का असली मकसद तो अपने आप को पहचानना है, खुद शनासी करना और  अल्लाह से विसाल करना है॥ अनल हक का मुकदस सफर तय करना है और दुनियावी हयात से नजात हासिल करना है ॥ पर आदमी हिजर के सफर में आलमे फ़ानी में गलतान रहता है और निचली जूनों में फंस कर ज़िंदगी के मकसदे मकसूद को भुला देता है ॥

रूहानियत एक जरिया है, technique है,  उस रब का शुक्र अदा करने और  खुद शनासी के लिए, ताकि दुनिया की खिचावाट , (pull or attraction of the material world)  कमजोर पड़ जाए ॥  परेशानी यह  है  कि दीन को शरिया ने जकड़ लिया है॥ मौलवी, काज़ी शेख, पंडित, भाई लोग अपने पेट, पैसे  और मजहब के लिए आम आदमी को  एक ऐसे माशअरे  की कैद में बंद कर देते हैं  ---जिस में जाहिरी  सजदे की इबादत, नमाज़, रोज़े ,जकात, पाठ, पूजा, तीर्थ, स्नान , मंत्रों को पड़ना धर्म ग्रंथों के आगे झुकना, दान देना तक महदूद कर दिया है ॥ असली मकसद के लिए यह सब कर्म-कांड या जाहिरी इबादत बे-फायदा हैं--- जब तक मोमिन, या शिश या  सिख जो पड़ता है या  पाठ-पूजा  करता है उस इल्म को अमली जामा नहीं पहनाता ॥ रूह खुद - शनासी से महरूम रहती है और इंसानी जामे के मौके को ज़ाया करती है ॥ 

 अलामा इकबाल लिखते हैं—

में जो सर-ब -सजदा हुआ कभी, तो ज़मी से आने लागि सदा॥

तेरा दिल तो है सनम-आशना, तुझे क्या मिलेगा नमाज़ में॥

मतलब ---मेरे ज़मीर से आवाज आ गयी कि हे बंदे--- तेरे सजदों से खुदा खुश न होगा, जब तक तेरा दिल दुनिया के ख्यालों में मुब्तला है॥  

 अलामा इकबाल दूसरी जगह लिखते हैं--

मस्जिद तो बना दी शब भर में, ईमाँ  की हरारत वालों ने ॥

मन अपना पुराना पापी है, बरसों में नमाज़ी बन न सका ॥

जो अपने दीन या धर्म में यकीन रखते हैं, उनके लिए  इबदतखाने (मस्जिद/मंदिर/गुरुद्वारे) बनाना आसान है --- पर मन की शैतानी को काबू करना बहुत पेचीदा काम है ॥

 

एक और शेर है— जिसमे खुदा बंदे को समझा रहा है—“ इबादतखानों  में क्यों ढूंढ ते मुझे, मैं वहाँ भी हूँ , जहां तुम गुनाह करते हो ॥

 

बुरे कर्मों  या अम्लों का नीतजा तो बुरा होता ही है  पर नेक अमल भी—जिनको सतोगुण कहा गया है --- आदमी को दुनिया में फँसआयें रखती  हैं और 84 की गर्दिश के दयारे में रखते  हैं॥ इसको “तपो राज और राजों नरक” कह कर बताया गया है ॥ इस की तुरजमानी यह है  -- नेकी भी दुनिया की कैद की बेड़ियाँ बन जाती हैं-चाहे वोह सोने की क्यों न हों॥ राजा-महाराजा बन गए तो अंह और गरूर आ गया, ऐश-ओ-इशरत आराम, मनमानी फरमानी से लोगों पर ज़ुल्म करने की आदत बन जाती है ॥ मज़लूमों पर ज़ुलम करना --- दुनिया के चक्र में गलतान करती है जिस का नतीजा अदा करना पड़ता है ॥

इश्क़  

अगर खुदा के इश्क़  की सच्ची अहमिअत बंदे को अपने होश- ओ- हवास में हो जाए, तब ही इंसान गर्दिश के दायरे से निजात हासिल कर सकता है ॥

वारिस शाह अपने किस्से हीर-राँझे में लिखते हैं—“ अवल हमद खुदा का विरद कीजे , इश्क़  कीता सू जग द मूल मियां ॥ पहले आप ही रब न इश्क़  कीता, माशूक है नबी रसूल मियां ॥ सबसे पहले, हम उस अज़ीम वाहिद-उल -शरीक  खुदा की तारीफ करते हैं जिसने सिर्फ इश्क़  को अपनी खुद- शिनासी के लिया कनून-ए-निजाम बनाया॥ खुदा ने खुद अपनी मोहब्बत से ही अपने महबूब रसूल मोहम्मद साहिब को राज़े -इश्क़  से आशकार किया ॥

 

इश्क़  और अल्लाह में कोई फरक नहीं ॥ क्योंकि इश्क़  से ही दुई की दूरी दूर होती है और तौहीद का आगाज़ होता है ॥ इश्क़  क्या है, इसको बयान नहीं किया जा सकता पर महसूस किया जा सकता है॥ इश्क़  जितना ज़ोर मारता है, उतनी ही इश्क़  की कमी का एहसास होता है ॥ इश्क़  ला-इंतहा है, बेहद है मन की समझ से बाहर है क्योंकि इंसानी अक्ल महदूद  है । इश्क़  में अपनी हस्ती खत्म करनी पड़ती है, जब कि दुनिया की जदो-जहद में अपनी हस्ती को बुलंद करना पड़ता है ॥ आशक समझता है वोह मुहब्बत करता है –असल में मशूक की खूबसूरती उसको इश्क़  करने से मजबूर करती  है ॥ इश्क़ में इंसान हेरान और परेशान हो जाता है कि इश्क़  की चिंगारी कैसे लगती है इस पर किसी ने वाजिब नतीजे पर नहीं पहुंचता ॥  

रूहानियत के जान कारों ने , जिन्हों ने अल्लाह से विसाल किया है, उन का कहना है अल्लाह के फ़ज़लो करम  से इंसान की रूह में इश्क़  का बीज डाला गया है॥ इश्क़  हमेशा  इंसानी ज़हन, एहसास और शऊर (consciousness) में अंदरूनी  बदलाव लाता है ॥ ॥ यहाँ पर इश्क़  हक़ीक़ी की तरफ इशारा है जिसमे जिस्मी ताल्लुकात, जिंसी या इंसानी वजूद की मोहब्बत की मंशा नहीं होती  ॥ इश्क़  हक़ीक़ी का फजल-ओ-करम कैसे होता है, जिसमे कलमे या ईसम-ए-आज़म  की इबादत  और मुरशिद-ए-कामिल की बंदगी ,प्रेम और बिरह शामिल हैं –इन सब की  तरतीब थोड़ी देर में होगी  ॥ पहले इश्क़  हक़ीक़ी के बारे में कुछ खयलात लिखना जरूरी है ---

मीरदाद लिखते हैं- इश्क़  कानून-ए -खुदा है ॥ इश्क़  से ही इबादत सीखी जा सकती है और बंदे की ज़िंदगी का मकसद भी अल्लाह से इश्क़  करना है ॥ इश्क़  का अंधा सब कुछ देख सकता है क्योंकि उसको किसी दूसरे  में कोई खामी, कसर, कोताही या खराबी नजर नहीं आती है ॥ (Love is blind but that blindness is the height of seeing.)

गुरु नानक साहिब –नदानी यह दुनिया व फ़ानी मुकाम ॥ तूं खुद चशम बीनी है चलना जहान॥   हर वकत बंदे न तू खिदमत विसार ॥ मस्ती और गफलत में बाज़ी न हार ॥ दुनिया का बाजार बड़ा अहमकाना (ignorant) और काबिले तबाही, फ़ानी या आरज़ी है temporary है ॥ ओह बंदे उस मालिक से इश्क़  या खिदमत से मुंह मत मोड़ना॥   

एक और सूफी ने लिखा है –

मैं अज़ल से बंदा इश्क़  हूँ, मुझे जुहूद-ओ-कुफ्र का गम नहीं॥ मेरे सर को दर तेरा मिल गया, अब मुझे तलाशे हरम नहीं ॥

एक मोमिन कह रहा है ---अज़ल मतलब काएनात की शुरायात से ही मैं इश्क़  का गुलाम हूँ (since eternity I am bound by the doctrine of ishq)..  मेरे को खुदा पर यकीन या ना-यकीन या     दूई (duality) का फिक्र नहीं है॥ मुझे एहसास हो गया कि खुद-शिनासत (self-realization) का रास्ता मेरे अंदर ही है॥ अब मुझ को इबादत के लिए किसी जगह को तालाश करने की जरूरत नहीं है ॥ मतलब –इश्क़  को इश्क़  की मंजिल मिल गई और रूह का हायती सफर खतम हो गया है   

   

हाथरस के संत तुलसी साहब भी यही कहते हैं की “ये राहे- मंजिल इश्क़  है” इसका मतलब रूहानी रास्ता भी इश्क़  है  और मंजिल भी इसकी इश्क़  है ॥ आगे कहते हैं “मंसूर, सरमद, बु-अली और शमस, मौलाना हुए पहुंचे सभी इस राह से जिन्होंने दिल पुख्ता किया” ॥ ये तो एक बहुत बड़ा ऐलान  है के दुनिया के अज़ीम सूफी हज़रात  मंसूर -अल हलज, सरमद जिनको इश्क़  की खातिर फांसी के तख्ते पर चढ़ा दिया गया और बु-आली कलंदर जिसने उस परवरदिगार के इश्क़  में पानी में अपना जिस्म गलतान कर दिया॥ शम्स तबरेज और मौलाना रूम-- मुरशिद और मुरीद—की आपसी इबदात, कुर्बत, नजदीकियों   —की वजह से शमस का भी गला काट दिया गया॥ और फिर  मौलाना रूम ने अपने मुरशद के इश्क़  में अपना सारा फलसफा शरिया से इश्क़ में बदल दिया॥   

गुलाम फरीद का कलाम है ---

मेडा “ज़िक्र” वी तूं मेडा “फ़िक्र” वी तूं//मेडा इश्क़   वी तूं मेडा यार वी तूं //मेडा दीन वी तूं ईमान वी तूं//मेडा जिस्म वी तू मेडा रूह वी तूं //मेडा क्लब वी तूं जिंद जान वी तूं //

केई सूफियान  और संत महात्मा “वजूद की हयात” से नजात या संसारी ज़िंदगी से मुक्ति पाने के लिए “आबे-हयात” के लफ़्ज़ का  जिक्र करते हैं ॥ इसको nectar of immortality भी कहा गया है॥ जिस को पीने के बाद इंसान का आखरित का सफर फ़ना में होता है और 84 की गर्दिश से आजादी मिल जाती है॥ अमृतसर ( अमृत का सरोवर या अमर होने का सरोवर ) वोह जगह है जहां खुदी से निजात मिलती है ॥ यह कोई बाहर का ईंट, पथर, पानी का सरोवर नहीं है --- पर एक मिसाल के तौर पर समझने के लिया है ॥   

आबे -हयात कोई जाहरी, बाहरी या गैब रूप का पानी नहीं है ॥  असल में “इश्क़  हकीकी” में अपनी हस्ती को नीसत-ओ -नाबूद करना ही “आबे -हयात” है ॥ ऐसा इश्क़  में आशक और माशूक की तौहीद हो जाती है, दुई का एहसास खतम हो जाता है॥  कुफ़र -ईमान- यकीन- बुत- बुतखाना- हरम  या शिक्र की सारी बहस “आबे -हायती -इश्क़ ” में खत्म हो जाती है ॥  

“मंसूर अल हलज”, जिन की “अनल हक” की  मुबारक नसीहत अपने मुरीदों को इश्क़  की थी, कहते हैं

कहे मंसूर‘ मस्तानाये मैंने दिल में पहचाना,
वही मस्तों का मयख़ानाउसी के बीच आता जा I   

बाबा बुल्ले शाह भी कहते हैं कि जब मुझ को इशक की रमज़ समझ आ गई तो मैं और तूं का  झगड़ा ही खत्म हो गया॥  मतलब के उस खुदा के सिवा मुझे कुछ नजर ही नहीं आया॥  ये इश्क़ की बहुत बड़ी करामात है ---

जा मैं रमज़ इश्क़  दी पाई मैंना तोता मार् गवायी

अंदरू बाहरों होयी सफ़ायी जिस वल देखो यारो यार

 

शमज़ तबरेजी ने खुदा के इश्क़  के बारे बहुत इशारे किया हैं,  मसलन –जहां इश्क़  है वहँ दर्द भी लाज़िम है ॥ जिस्मानी सफाई के लिए रोज़े और तोबा की जा सकती है पर रूह के ऊपर जो  मन की गलाजत के परदे पड़े हुए है यह सब इश्क़ , खिदमत और इबादत से ही नकारे किए जा सकते हैं ॥  

इश्क़  के कई  रंग है—नफरत और हसद (jealousy) भी इश्क़  है॥  क्योंकि जिस से को बंदा नापसंद  करता है या दुश्मन समझता है  उसके बारे में भी बहुत सोचता है और उसमे मुब्तला रहता है॥ जो लोग किसी की मुखालफत करते है , तो भी इसी सोच में रहते हैं के दूसरा आदमी मेरे ख्यालों से क्यों नहीं सहमत होता ॥ हसद यानि ईर्षा एक बेचेनी है कि मैं दूसरे शकस जैसा क्यों नहीं बन सकता ॥ In English hate and jealously are termed negative love.  

 

सूफी और संत यह भी समझाते है कि खुदा की रजा या मंशा में खुशी खुशी रहना बहुत वाजिब जरूरत है ॥ गुरु नानक साहिब कहते हैं --- किव सचिआरा होईऐ किव कूड़ै तुटै पालि ॥

हुकमि रजाई चलणा नानक लिखिआ नालि ॥१॥ मतलब कि हकीकत का एहसास कैसे होता है और द्वेत या दूजे भाव या माया से (जिसको गुरु साहिब ने कूड़ कहा है ) ज़हन को  कैसे बे-दखल किया जा सकता है ॥ मुकमे हक  या सचखंड  के लिए गुरु साहिब ने एक ही तदबीर बतायी है ---- कि उस खुदावंद के एहसास के लिए उसकी रज़ा,मौज से जो  हालात उसके हुकम या इस्म-ए -आज़म या नाम की वजह से ज़िंदगी में आते हैं या आएंगे , उनको अल्लाह की रहमत या बखशिश समझ कर शुकर से कबूल कर लेना चाहीये ॥ इस तरह की कबूलियत अपनी हस्ती को नीसतो-नाबूद करने से आती है ॥ इश्क़  ही एक ऐसी तरीकत है जिस से कि बंदा अपने वजूद को फ़ना कर सकता है ॥ क्यों कि मुकामे इश्क़  में ही दुई दूर होती है -------मैं, तूं , हम, वोह, तेरा, मेरा का अंदेशा खत्म होता है ॥ मिर्जा ग़ालिब ने इस को अपनी गजल में ऐसे लिखा है  -- हम को उन से वफ़ा की है उम्मीद, जो नहीं जानते वफ़ा क्या है॥ खुदा के इश्क़  से बे-वफ़ायी ही इंसान के दर्द की वजह है ॥

 

खुदा का खौफ

 

आशिक जब इश्क़  में मुब्तला होता है तो उसको एक डर का एहसास होता है॥ ये डर किसी अचानक या यकायक मुश्किलआत या मुस्तकबिल या मौत का नहीं होता॥ यह खौफ अंदरूनी  इश्क़  की वजह से पैदा होता है ताकि आशक की इबादत या खिदमत में कोई कमी ने रह जाए या फिर मुरशिद के फरमान की कोई हुकम अदूली न हो जाए ॥ This is the fear of not offending the Lord or the Master. ॥ एक बेगम अपने शौहर से जब मुहब्बत करती है तो वोह डर कर भी रहती है ॥ गुरबानी में इसको कहा गया है –“कामन गुणवंती हर पाए,  भए भाउ सीगर बनाए “ कि रूह रूपी गुणों वाली स्त्री इश्क़  और खौफ से शिंगआर करती है ता कि मशूक की खुशी महफूज रहे और वही रूह रूपी  दुल्हन मालिक की खुशी हासिल करती है  ॥ अगर आदमी कोई अमल या दीनी इबादत ( कर्म-धर्म) बिना मालिक के खोफ, याद, या जिक्र के बिना करता है उसका  पूरा फायदा नहीं मिलता – बिन भए कर्म कमावने झूठे ठाऊ न कोई..

 

असल में खुदा का खोफ ही उस से मोहबत की निशानी है----  एक सूफी ख्याल है------

 

नामे खुदा है हर जगह,

जिक्र-ए-खुदा कहीं कहीं ॥

जिक्र-ए-खुदा हो भी अगर,

तो खौफ -ए -खुदा कहीं कहीं॥

अगर अल्लाह का भय  या डर लगातार या मुसलसल बना रहे इंसान कोई खता या पाप करने से बचा  रहता है----- ।खुदा का खौफ एक शदीद ज़हीन फलसफा है॥ जब की मौजू रूहानी सफर मुकमे हक का हो तो  इश्क़  और खौफ का तालुक बहुत गहरा हैं॥  सूफियान के नजरिए के मुताबिक इस फलसफे को सात हिस्सों में बाँटा है – 1)तौबा (पिछले गुनाहों से सीखना ताकि आगे कि ज़िंदगी में पाप से पेरहेज़ करना) 2) वारा—(सारे अमल हलाल करना और हराम की  सोच से भी दूर रहना) 3) जुहूद –mental renunciation, दुनिया को फ़ानी समझ कर अपनी खवाशिऑन से निजात पाना ॥ 4) फकर –जरूरत को जरूरी न समझते हुए अल्लाह पर भरोसा करना, मन में आरिज़ात रखना, गरीबी को शान  समझना॥ Faqiri considers poverty as a pride, full of humility. 5) सब्र—अल्लाह की रजा का हमेशा शुक्रगुजार रहना॥ 6) तवाकुल—हर हालात में अल्लाह पर यकीन रखना, पर अपनी मेहनत  मुशक्कत से पीछे नहीं हटना ॥ 7) रिदा या रज़ा —मालिक की कबूलियत का इंतजार करना ॥  

 

मोमिन या मुरीद जब तक इन सात मुद्दों को अपने ज़हन में नहीं रखता तब तक इश्क़  और खौफ के परमेटीरस (parameters) पूरे नहीं होते ॥

 

बिरह या विरह या खुदा से बिछेड़ने का दर्द ( hijr-हिज़्र

 

 

खुदा के खौफ,के बाद इश्क़  का अगला मुकाम “बिरह” का आता है॥  ( बिरह का बाहरी मतलब है --खुदा, रब-ए-आलमीन, अल्लाह, ईश्वर से बिछेड़ने के दर्द की तड़प और उस परवीरदगार को मिलने या उसके दीदार की बेचेनी॥) यह आग परवरदिगार की महरुमीयत का एहसास और मुकमे हक की तनहाई की  निशानी है॥  इश्क़  अगर हवाई जहाज़ की तरह airstrip या runway पर दौड़ने का काम करता है, तो बिरह हवाई जहाज के उड़ने की मानिंद है ॥ इश्क़  अगर समंदर  है, तो बिरह उसमे तूफ़ानी हलचल है जो समुद्र या समंदर के अंदर ही रहती है और सेलाब  बनके बाहर नहीं आती ॥   ऐसी बेताबी को लफ्जों में बयान नहीं किया जा सकता॥   इस बेकरारी की आग को पानी या कार्बन डाइआक्साइड गैस से नहीं भुजाया जा सकता। गुरबानी में आया है-- मै मनि तनि बिरहु अति अगला किउ प्रीतमु मिलै घरि आइ ॥  सिर्फ प्रीतम के मिलाप से या जैसे एक शोला समुन्द्र में जज़्ब हो जाता है तब ही बुझती है॥ गुरु साहिब और सूफी संतों ने अपनी  “बिरहनी तड़प” का जिंसी तजरबा अपने अपने अंदाज में लिखा है॥

अपने मुरशिद को मिलने या दीदार की मजबूरी इतनी जनूनी तड़प होती है, कि राबिया बसरी कहती है ---है रब बेशक तू मुझे अपना विसाल की बखशिश मत कर पर ऐसे हिज़्र के आलम से महरूम रहने का तुसव्वर भी न करना।   

गुरु साहिब लिखते हैं ----------  

मिलु मेरे प्रीतमा जीउ तुधु बिनु खरी निमाणी ॥ नैणी नीद आवै जीउ भावै अंनु पाणी॥ पानी अंनु भावै मरीऐ हावै बिनु पिर किउ सुखु पाईऐ॥

गमगीन हो कर—मुरीद कह रहा है कि “मुरशिद के दीदार के बिना मेरी ज़िंदगी पशेमानी और पेरेशानी में है कि अब इस हयात-ए कायनात में कुछ भी अच्छा नहीं लगता॥ मोमिन अपने ज़हन में इस परेशानी को  चुप चाप सेहत है॥ रब के दीदार का हर वक्त यकीन और सब्र से  मुंतज़िर रहना और कबूलियत का इंतजार करना बिरह के हालत में ही होता है ॥  अलामा इकबाल लिखते है---------------  

कभी ऐ हक़ीक़त-ए-मुंतज़र नज़र आ लिबास-ए-मजाज़ में कि हज़ारों सज्दे तड़प रहे हैं मिरी जबीन-ए-नियाज़ में॥

("For once, O awaited Reality, reveal Yourself in material form,For a thousand prostrations are longing eagerly in my submissive forehead) ओह -- रब-ए हकीकत, कभी मेरे सामने जिसमानी वजूद में आ ता कि में अपने माथे के हज़ोरों सजदों से नियाज़ दूँ॥ इकबाल की शायरी में ऐसा ज़हीन और अज़ीम अंदाज है कि समझ आते ही रूह कांप जाती है ॥ 

 

बिरह की बेहोशी में होश पूरी  होती है क्योंकि सारी कायनात का सरूर यकसर हो जाता है। “मंसूर अल हलाज” जब बिरह की मस्ती में आ गया तो “अनल हक” का नारा पूरी बुलंदी से लगा दिया ---“मैं ही सच का मुजस्स्म हूँ”॥ जब मस्ती खत्म हुई तब मंसूर ने जवाब दिया, कि उसने ऐसा कुछ कहा ही नहीं था ॥

 

मिर्जा ग़ालिब अपने कलाम में माशूक की जुदाई की तड़प के बारे में लिखते है --------------

ये न थी हमारी क़िस्मत कि विसाल-ए-यार होता, अगर और जीते रहते यही इंतिज़ार होता//-- ग़ालिब

मैं तो सदियों तक अपने महबूब को मिलने का इंतजार करता अगर मेरी ज़िंदगी लंबी होती जाती //

 

रब की जात के याद की बेसबरी  में बाबा फरीद का कलाम गुरु ग्रंथ साहिब में दर्ज है ---------------

बिरहा बिरहा आखीऐ बिरहा तू सुलतानु ॥फरीदा जितु तनि बिरहु न ऊपजै सो तनु जाणु मसानु॥

बिरह का अजीबो -ओ- गरीब अज़ाब ही इश्क़  का बादशाह है ॥ जिस शख्स के दिल में बिरह नहीं है उसको शमशान घाट के बराबर समझना चाहीये --- जैसे कि वोह मर गया हो ॥ बाबा बुल्ले शाह भी अपने जाती तजरबे को बताते हुए अपने मुरशिद से इश्क़  की तड़प और तनहाई को कहता है -------

“बिरह कटारी कस के मारी, तद मैं होई बी दिल भारी ॥ मुड़ के लायी न सार हमारी , पतियाँ तेरियाँ कचियाँ वे   मेरे माशूक, तुमने बिरह की तलवार चलाकर जो मेरे दिल में दर्द पैदा किया है , शायद तुमको उसका अंदाजा भी नहीं है ॥ और उसके बाद मेरे हाल से न वाकिफ हो ----तुम्हारे सारे वायदे झूठे हैं।

 

एक किस्सा है--------- जब कि आशिक एक रात को बेताब हो गए अपने मुरशिद के दर्शन के लिए , तब उसके मुरशिद उसकी जहोंपड़ी में आए ॥ रात काली सियाह थी और अपनी आँखों से उनका वोह मुरीद खुलकर दीदार करने का मुंतजर था ॥ ऐसी परेशानी में उसने अपनी जहोंपड़ी को माचिस जला कर आग लगा दी॥ मुरशिद मुस्करया और चला गया ॥ दीदार हो गया और घर तबाह हो गया ---- यही बिरह का रंग है॥ सूफी ग़ुलाम फरीद ने लिखा है------

यार फरीद ने पाया मुथएड़ा, लाया दर्द दिलायं दा झेड़ा, नी सड़ गया सीस सरीर वे असी दाग  कबर  दे॥ इश्क़  के शौक में गुलाम फरीद ऐसे फस गए कि सब कुछ उसकी बिरह में तबाह हो गया ॥

 

बिरह के जाती तुजरबे को कबीर साहिब कहते  हैं ----- कागा सब तन खाइयो,चुन चुन खाइयो मांस॥ बस दो नैना मत छेड़ियो , मोहे पिया मिलन  की आस ॥  अगर मैं समाधि में चल जाओं या मेरे को अपने मन तन की सुध बुध न रहे या मेरी  मौत हो जाए----तब सिवाये मेरी आखों के सारा मास खा लेना, पर मेरी बिरह की वजह से मेरी आँखों को मत छूना, शायद मेरे प्रीतम मुरशिद  के दर्शन हो जाएं ॥ गुरबानी भी कहती है --- हउ रहि न सकउ बिनु देखे मेरे प्रीतम मै अंतरि बिरहु हरि लाईआ जीउ ॥

जब तक कि वोह अपने मुरशिद का रू-ब-रु  दीदार नहीं कर पाता,  मुरीद के दिल-ओ दिमाग में  एक ऐसा अजीबो गरीब शदीद आज़ाब रहता है (I cannot survive without seeing my Beloved; deep within, I feel the pain of separation from the Lord)

 

 

WHEN Jesus pronounced, "Blessed are those who mourn, for they will be comforted", he was alluding to the profound mystical experience of those suffering pain of separation from the Beloved (Lord).  Mourning of soul reflects its deep distress for having lost in the labyrinth of creation, yearning to be one with the Lord. Such a feeling is called "Bireh or Vireh" and in Urdu/Persian language as "Hijr.

Jesus' disciples who felt fiercely sad and lonely after crucifixion witnessed him in his spiritual body after a few days ("known as resurrection of Christ), and that was the "blessing of comfort" for relieving the stress of their Vireh.

भगवान राम ने सब से पहले जंगल में जा कर शबरी (भीलनी) की कुटिया  में जूठे बेर खाए—और जब कि  अज़ीम इबादत करने वाले ऋषि मुनि  भी उनके दीदार के मुंतज़िर थे ॥ यह तो शबरी की शदीद बातिनी तड़प की खिचावाट का  असर था॥

इसी बिरह की वजह से गुरु अर्जन देव जी ने गुरबानी में लिखा है –मेरा मनु लोचै गुर दरसन ताई ॥-----इक घड़ी न मिलते ता कलिजुगु होता ॥मेरा मन अपने गुरु के दर्शन के लिए तरस रहा है, ऐसे  लगता है कि “एक पल” सारे कलयुग की तकलीफ और अज़ाब के बराबर है ॥

गुरु गोबिंद सिंह जी का “मित्तर प्यारे नूँ” पंजाबी ज़बान में एक मशहूर  कलाम है ----------------   मित्र प्यारे नु हाल मुरीदा दा कहना॥ तुध बिन रोग रजाईयां ओड़न  नाग निवासन दे रेहना॥ सुल सुरही ख़ंजर प्याला बिंग कसाईयो डा सेहना॥ यारडे डा साणु साथर चंगा भठ खेडेया डा रेहना

यहाँ मित्र लफ़्ज़ का मतलब परम परमेश्वर, खुदा या रब, के इश्क़  हक़ीक़ी से है॥ गुरु साहिब कह रहे है ----- मैं एक मुरीद के हालात को रब पर जाहिर  करता हूँ     रब के विसाल के बगैर रजाई (कम्बल) का सुख,  एक बीमारी है जैसा  सांपो के साथ रहना  है॥ उनके बिना सुराही काँटे के समान हैं और प्याला खंजर के मानिंद  है.. जीने का एहसास कसाईयों से कटते हुए किसी जानदार जिस्म  को होने वाली तकलीफ  के बराबर  है...:अगर मेरा यार मेरे साथ है तो मुझे मौत के अज़ाब से  भी प्यार है...यार के बिना रहना भट्ठी में जल रहे जिस्म के दर्द के मानिंद है... आखिर लाइन का मतलब यह भी है ---कि यार के एक फटे पुराने  कपड़े में रहना मंजूर है न कि रंग रलियों मनाने वालों के हजूम के साथ। 

वैराग

इश्क़ , इश्क़  से खौफ और फिर बिरह के किस्से का सार यह है कि इंसान वैरागी या बेरागी  हो जाता है ॥ गुरबानी कहती है “माई धीरि रही प्रिअ बहुतु बिरागिओ” ------ओह मेरी माँ, मेरे मन में इतना वैराग आ गया है और इतनी बेसबरी आ गई है कि मैं अपने प्रीतम को मिले बिना रह नहीं सकती ॥ और फिर “जो प्रभ की हरि कथा सुनावै अनदिनु फिरउ तिसु पिछै विरागी” ---मेरे को जो अल्लाह की बात बताए या तवज्जो दिलाए मुझ को वोही मेरा बेली है दोस्त है ॥  बाबा बुलह शाह कहता हैं – घूँघट ओले न लुक सोन्या, मैं मुश्ताक दीदार दी हाँ ॥ बेराग में कबूलियत के लिए एक ज़हीन पर्दा भी आशिक के लिया अज़ाब बन जाता है ॥   

 

हम दुनिया के काम के लिए अपने विवेक को इस्तेमाल करता हैं ॥ वैराग में विवके की तफ़सीर (interpretation) वह है जब  दुनिया, दीन और रुहानियत  की वाजिब समझ आ जाती है ॥  वैरागी वो है जिस में संसार के सब रागों का शौक खत्म हो गया हो ॥ सार यह है कि ऐसे मुरीद को दुनिया और दुनिया की हर माली शै से ला-तालुकी का एहसास होने लगता है॥ इसको  “तसव्वुफ़”- (मतलब सूफी सिलसिलो) में जुहूद कहा जाता है ---या फिर state of mental renunciation  मुरीद को दुनिया की फ़ानी हकीकत का शऊर  आ जाता है, शरीयत या कर्म कांड के दायरे से परे चल जाता है  और वो हक की हकीकत में जज़्ब हो जाता है ॥  दुनिया में रहते हुए दुनिया के फिक्र से बंदा फक्कड़  हो जाता है—a state of absolute detachment॥ वैराग में मन डाँवाँ डोल नहीँ होता है, सहज में रहता है ॥

खुदा पर यकीन और उसकी रज़ा एक हयाती  मकसद बन जाता है ॥ आदमी  नफ़स की  गर्दिश से ऊपर उठ जाता है॥ और उस कमाल-ए-करामात, कायम -ए करीम, रज़ाकार, रिज़क कार, बखशनहार , रहमान -ओ -रहींम,  रब्बुल -अलमीन , वाहद -उल-शरीक रब के सिवाये किसी का ख्याल -ओ-एहसास अच्छा नहीँ लगता ॥ उनकी सुरत अवाज़-ए-मुस्तकीम , इस्म-ए आजम, कलाम-ए इलाही, अनहद बानी  में रमी  रहती है ॥ गुरबानी के अल्फ़ाज़ में इस वैराग के हालात को ऐसे कहा गया है  अनदु सुणहु वडभागीहो सगल मनोरथ पूरे ॥पारब्रहमु प्रभु पाइआ उतरे सगल विसूरे ॥ 

          

और यह भी सच है कि आदमी अपनी ताकत से या खवाइश से रुहानियत  के रस्ते पर नहीं चल  सकता ॥ ऐसी चाहत वाले बंदे को एक मुरशिद-ए- कामिल की जरूरत है जो कि खुद खुदा से विसाल कर चुका हो। जब अल्लाह का नज़र-ए -करम  होता है, तब वोह एक प्यासी रूह को मुरशिद-ए- कामिल के पास भेज देता  है ॥ बंदे को मुरीद बनना पड़ता है और इसके बाद ही उसका रूहानी सफर में आगाज होता है ॥ एक नई ज़िंदगी बातीनी (inner) के तरफ शरू होती है ॥